अरविंद केजरीवाल ने नोटबंदी को बताया 8 लाख करोड़ का घोटाला, कहा- केवल बेईमान लोग कर रहे इसका समर्थन

0
अरविंद केजरीवाल ने नोटबंदी

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नोटबंदी को लेकर केन्द्र सरकार पर हमला बोला। केजरीवाल ने कहा मौजूदा नोटबंदी 8 लाख करोड़ का घोटाला है और हर देशभक्त और ईमानदार इसका पूरी ताकत से विरोध कर रहा है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि इसका समर्थन केवल बेईमान लोग कर रहे हैं।

आपको बता दे, इस से पहले केजरीवाल नोटबंदी के खिलाफ दिल्ली के आजादपुर मंडी में रैली को संबोधित किया। खबर है कि केजरीवाल अब दूसरे राज्यों में भी जाने की तैयारी कर रहे हैं। इसके लिए देश के कई हिस्सों में छोटी-बड़ी 90 जनसभाएं की तैयारी की जा रही है।

इसे भी पढ़िए :  शिवसेना ने मोदी सरकार पर कसा तंज, कहा- अच्छे दिन सिर्फ विज्ञापनों में