इतिहासकार रामचंद्र गुहा ने BCCI की प्रशासनिक समिति से दिया इस्तीफा

0
रामचंद्र गुहा

प्रसिद्ध इतिहासकार रामचंद्र गुहा ने बीसीसीआई में गठित प्रशासनिक कमिटी (COA) के पद से इस्तीफा दे दिया है। अपने इस इस्तीफे के पीछे उन्होंने व्यक्तिगत कारण बताते हुए यह पद छोड़ने की बात कही है। रामचंद्र गुहा ने सुप्रीम कोर्ट से खुद को कमिटी के कार्यभार से मुक्त करने की मंजूरी मांगी है। बता दें कि इन दिनों बीसीसीआई में सब कुछ सही नहीं चल रहा है। हाल ही में टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली और कोच अनिल कुंबले में मतभेद की बातें जोरों पर थीं। ऐसे में रामचंद्र गुहा के इस्तीफे को इस विवाद से जोड़कर भी देखा जा रहा है।

इसे भी पढ़िए :  कुंबले के स्पोर्ट में आए कई पूर्व क्रिकेटर, जानिए कौन है विराट की पहली पसंद

गुहा ने कोर्ट को बताया कि उन्होंने अपना इस्तीफा कमिटी के अध्यक्ष विनोद राय को सौंप दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने गुहा को इस संबंध में याचिक दायर करने को कहा है, जिस पर कोर्ट जुलाई में सुनवाई करेगा।

इसे भी पढ़िए :  IPL10: गंभीर ने डेविड वॉर्नर से ऐसे लिया बदला

सुप्रीम कोर्ट ने 30 जनवरी 2017 को में लोढ़ा समिति की सिफारिशों को लेकर सुनवाई करते हुए पूर्व नियंत्रक महालेखा परीक्षक (CAG) विनोद राय की अध्यक्षता में इस प्रशासनिक समिति का गठन किया था। इस कमिटी को सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर बीसीसीआई के कामकाज की निगरानी करनी थी। विनोद राय के अलावा इस समिति में वरिष्ठ इतिहासकार रामचंद्र गुहा, आईडीएफसी के चेयरमैन विक्रम लिमये और भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान डायना एदुल्जी को भी शामिल किया गया था।

इसे भी पढ़िए :  टाटा ग्रुप की सभी कंपनियों से साइरस मिस्त्री ने दिया इस्तीफा