लोकेश राहुल (67) और मुरली विजय (82) के बाद चेतेश्वर पुजारा (नाबाद 130) के बेहतरीन शतक के दम पर भारत ने झारखंड राज्य क्रिकेट संघ स्टेडियम में आस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रहे तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 6 विकेट खोकर 360 रन बना लिए हैं। आस्ट्रेलिया के पहली पारी के 451 रनों के मुकाबले भारत अभी भी 91 रन पीछे है। पुजारा के साथ रिद्धिमान साहा 18 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। भारत ने तीसरे दिन के पहले सत्र में मुरली विजय का विकेट गंवाया। विजय 82 रन बनाकर स्टीव ओकीफी की गेंद पर स्टंप आउट हुए। दूसरे सत्र में मेजबानों ने अंजिक्य रहाणे (14) और विराट कोहली (6) के रूप में दो महत्वपूर्ण विकेट गंवाए जिससे एक समय मजबूत स्थिति में दिख रही भारतीय टीम को थोड़ा झटका जरूर लगा।
भोजनकाल तक भारत ने दो विकेट के नुकसान पर 193 रन बनाए थे। दूसरे सत्र में मेजबानों ने 110 रन जोड़े। भोजनकाल के बाद खेलने उतरी मेजबान टीम को अपने कप्तान कोहली से काफी उम्मीदें थीं। फील्डिंग के दौरान कंधे में चोट लगने के बाद विराट मैदान से दूर थे। बल्लेबाजी करने आए कप्तान ज्यादा कुछ नहीं कर पाए। वह पैट कमिंस की गेंद पर ड्राइव करने गए लेकिन गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेकर दूसरे स्लिप में गई जहां आस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ ने उनका शानदार कैच पकड़ा। उप-कप्तान रहाणे लय पकड़ने की कोशिश कर रहे थे तभी पैट कमिंस की बाउंस को भांपने की गलती कर बैठे और विकेट के पीछे मैथ्यू वेड के हाथों लपके गए।