रांची टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान का कोहली पर हमला, उनके इस बयान को बताया बकवास

0
डीआरएस

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बंगलुरु में हुए दूसरे टेस्ट मैच के दौरान उठे डीआरएस के मुद्दे को बीसीसीआई और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने आपसी बातचीत से भले ही सुलझा लिया हो, लेकिन आस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने विराट कोहली के आरोपों को खारिज किया कि उन्होंने डीआरएस लेते हुए लगातार धोखाधड़ी की और कहा कि उनके द्वारा किये गये दावे पूरी तरह से बकवास हैं।
स्मिथ ने रांची टेस्ट की पूर्व संध्या पर प्रेस कांफ्रेंस में कहा- मेरा मानना है कि वे पूरी तरह से गलत हैं। मैंने मैच के बाद कहा था कि मैंने गलती की थी। हम लगातार ऐसा करते हैं, मेरी राय में यह पूरी तरह से बकवास है। मुझे लगता है कि वह अपना बयान देते हुए पूरी तरह गलत था। यह निराशाजनक है।
गौरतलब है कि बंगलुरु टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के दौरान उमेश यादव की गेंद पर पगबाधा आउट दिए जाने के बाद स्मिथ ने डीआरएस लेने के लिये ड्रेसिंग रूम की ओर इशारा करके मदद लेनी चाही थी। इसी बात को लेकर कोहली और स्मिथ के बीच विवाद की स्थिति पैदा हो गई। जिसके बाद इस मुद्दे पर बीसीसीआई ने आईसीसी में शिकायत दर्ज की थी, बीसीसीआई और क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के बीच हुई बैठक में इस मुद्दे को समाप्त करने का फैसला लिया गया था।

इसे भी पढ़िए :  टेस्ट मैचों के लिये आदर्श गेंदबाज है मोहम्मद शमी : कोहली