गुरुवार की सुबह पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर उल्लंघन और मोर्टार दागे जाने का भारत ने मुंहतोड़ जवाब दिया है. मंडोला सेक्टर में जवाबी कार्रवाई करते हुए भारतीय सैनिकों ने पाकिस्तान की तीन चौकियों को तबाह कर दिया है. इसमें पाकिस्तान के कई सैनिक घायल हुए हैं. सुबह करीब 8 बजे पुंछ के मेंढर और नौसेरा में पाकिस्तान की ओर मोर्टार दागे गए थे. इस दौरान सीमा पार से रिहायशी इलाके को टार्गेट करके भारी गोलाबारी की गई थी. इसमें नौसेरा में सेना के 8 पोस्ट को टार्गेट किया गया था.पाकिस्तान की तरफ से मोर्टार दागने के बाद भारतीय सैनिक भी अलर्ट हो गए और मुंहतोड़ जवाबी कार्रवाई शुरू की.
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से पाकिस्तान लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है. पाकिस्तान की ओर से फायरिंग के बाद नौशेरा सेक्टर में सीमावर्ती गांवों को अपने घरों से पलायन करना पड़ा था.