चुनाव आयोग द्वारा EVM हैक करने को लेकर 3 जून को हैकाथॉन का आयोजन किया गया है। EVM टैंपरिंग के आरोप को लेकर हमलावर रही AAP भी इसी दिन EVM चैलेंज हैकाथॉन का अयोजन करेगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, AAP उसी EVM का प्रयोग करेगी जिससे उसने दिल्ली विधानसभा में हैकिंग का नमूना दिया था। EC द्वारा EVM हैक करने की चुनौती को लेकर सिर्फ एनसीपी और सीपीआई-एम ने प्रतियोगिता में हिस्साउ लेने की इच्छा जताई थी। वहीं AAP मांग कर रही थी कि उसे EVM खोलकर मदरबोर्ड से छेड़छाड़ की इजाजत दी जाए। मगर EC ने साफ कर दिया था कि वह EVM खोलने की अनुमति नहीं देगा, जिसके बाद AAP के नेता EC पर भड़क गए थे।
पार्टी नेता संजय सिंह ने बाकायदा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था, ”हैकॉथन का मतलब होता है कि हैकर्स को खुली छूट दी जाये कि वो कुछ भी करे और EVM को हैक करके दिखाये। हम फिर से EC से निवेदन करते हैं कि लोकतंत्र में विश्वास बनाये रखने के लिये खुली छूट के साथ अपने सामने हैकॉथन का मौका दे। अगर EVM को खोलने नहीं देंगें उसके पुर्जे को समझने नहीं देंगे तो मंत्र पढ़ कर बाहर से तो EVM को हैक तो किया नहीं जा सकता। EVM को टैम्पर करने के 100 तरीके हैं जिसमें से एक है मदरबोर्ड को बदल देना जो कि हमने विधानसभा में करके दिखाया था। जो पाबंदी EC लगा रहा है EVM को टैम्पर के लिये क्या उसी शर्त के साथ हमारी वाली मशीन को वो टैम्पर करके दिखा सकते हैं?”