कांग्रेस नेता का आरोप ‘गोरक्षा की बात करने वाले RSS की गौशाला में मरीं सबसे ज्यादा गायें’

0
RSS

कांग्रेस नेता अजय कुमार ने एक टीवी डिबेट में आरोप लगाया कि RSS द्वारा चलाई जाने वाली कानपुर स्थित एक गौशाला में सबसे अधिक गायें मरी थीं। एक हिंदी न्यूज चैनल पर बीफ और गोहत्या पर जुड़ी बहस में अजय कुमार ने उत्तर प्रदेश के भाजपा विधायक संगीत सोम पर “अल दुआ” नामक मीट एक्सपोर्ट कंपनी के मालिक हैं जो खुद को देश का सबसे बड़ा बीफ एक्सपोर्टर बताती है। बहस में मौजूद भाजपा प्रवक्ता जफर इस्लाम ने इस बात का खंडन किया कि केंद्र सरकार ने पूरे देश में गोहत्या पर पाबंदी लगाई है।

इसे भी पढ़िए :  HRD के बाद अब कपड़ा मंत्रालय भी नहीं संभाल पा रहीं स्मृति

अजय कुमार ने कहा कि “भारतीय जनता पार्टी का मकसद धार्मिक ध्रुवीकरण है…वरना छह हजार गायें राजस्थान की सरकारी गौशाला में नहीं मरी होतीं…सबसे ज्यादा गायें कानपुर स्थित RSS के गौशाला में हुई हैं…भाजपा नेता संगीत सोम बीफ एक्सपोर्टर कंपनी अल दुआ के मालिक हैं जो खुद को सबसे बड़ा बीफ एक्सपोर्टर बनाती है…बीजेपी के हर जिलाध्यक्ष के बाहर गाय बांध दी जाए तो पता चलेगा कि वो उसके संग कैसा बरताव करते हैं।”

इसे भी पढ़िए :  जाधव मामले से बौखलाया पाकिस्तान अब बोल रहा है झूठ, कहा भारत के पास है 2600 परमाणु हथियार

बहस में केंद्र सरकार एक रेगुलेशन जारी करके हत्या के लिए पशुओं की बाजार से खरीदारी पर रोक लगाने को लेकर बहस हो रही थी। बहस में शामिल भाजपा प्रवक्ता जफर इस्लाम ने कहा कि केंद्र सरकार ने ये रेगुलेशन जारी करने से पहले 30 दिनों तक सार्वजनिक टिप्पणी के लिए इसे उपलब्ध कराया था लेकिन तब केवल 13 लोगों ने इस पर अपनी राय दी है। जफर इस्लाम ने कहा कि “केंद्र सरकार का देशव्यापी प्रतिबंध लगाने का कोई इरादा नहीं है…सच ये है कि इस नोटिफिकेशन का मकसद मवेशियों की तस्करी पर रोक लगाना और पशु बाजार को नियमित करना है।

इसे भी पढ़िए :  सजा से बचने के लिए अबू सलेम ने चली ये चाल