क्रिकेटर गौतम गंभीर के नाम से बिक रही शराब, तो खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा

0
गौतम गंभीर
सोर्स दैनिक भाष्कर

टीम इंडिया के बल्लेबाज गौतम गंभीर ने दिल्ली में उनके नाम पर शराब बेचने वाले एक रेस्टो-बार के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट का रुख किया है। दिल्ली के पंजाबी बाग स्थित घुंघरू नामक बार कम रेस्टोरेंट में ‘बाई गौतम गंभीर’ के नाम से ग्राहकों को ड्रिंक्स बेच रहा है। बता दे गौतम गंभीर ने जिस रेस्टो-बार के खिलाफ शिकायत की है, उसके मालिक का नाम भी गौतम गंभीर है। लेकिन बार के मालिक ने बताया है कि क्रिकेटर गौतम गंभीर के लगाए सभी आरोपों को बेबुनियाद है।

इसे भी पढ़िए :  यूपी के सीएम योगी आदित्य नाथ और उनकी ख्वाहिशों के बारे में जानकर रह जाएंगे हैरान!

दरअसल, कहानी में ट्विस्ट तो तब आया जब पता चला कि दिल्ली के पंजाबी बाग स्थित घुंघरू बार और हवालात बार के मालिक का नाम भी गौतम गंभीर ही है। हालांकि बार के मालिक का कहना है कि मैरा नाम भी गौतम गंभीर है और मै अपने नाम पर यहां शराब बेचता हुं। इस कारण से सीधा कोई मामला बनता नजर नहीं आता। लेकिन गौतम गंभीर ने अपनी याचिका में लिखा है कि ज्यादातर लोग गौतम गंभीर के नाम का टैगलाइन पढ़कर इसे उनकी रेस्टो-बार समझ रहे हैं जिससे उनकी छवि बिगड़ने का खतरा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गंभीर के करीबी लोगों का कहना है कि जब गंभीर खुद ड्रिंक नहीं करते तो उनके नाम से ड्रिंक बेचना सही नहीं है। इसलिए क्रिकेटर गौतम गंभीर ने हाई कोर्ट में अपने नाम को हटाने के लिए अपिल की है।

इसे भी पढ़िए :  CM आवास में ‌त्रिवेंद्र सिंह रावत का गृह प्रवेश, लेकिन क्या उन्हें रास आएगा ये 'मनहूस' बंगला?

एक अंग्रेजी वेबसाइट के मुताबिक गंभीर की याचिका में कहा गया है कि उन्हें हाल ही में पता चला है कि उनके नाम से दिल्ली के एक रेस्टो-बार चल रहा है। जिससे लोगों को ये संदेश मिल रहा है कि ये रेस्टो-बार क्रिकेटर गौतम गंभीर का ही है। जिससे गौतम की इमेज पर बुरा असर पड़ रहा है। क्योंकि रेस्टो बार के आगे गौतम गंभीर लिखा है। गौतम का कहना है कि मैंने वहां के मालिक को नाम हटाने के लिए लीगल नोटिस भेजा था। लेकिन उन्होने नोटिस को देखर कर अनदेखा करके और वहा से नाम नहीं हटाया।

इसे भी पढ़िए :  इलाहाबाद हाई कोर्ट को दहलाने की साजिश नाकाम, विस्फोटकों से भरा बैग बरामद