जेल में बंद शशिकला के ‘कठपुतली’ पलानीस्वामी के राज में रहने से बेहतर है मर जाना- जस्टिस काटजू

0
काटजू
फाइल फोटो

अपने बयानों को लेकर विवादों में रहने वाले सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज मार्कंडेय काटजू एक बार फिर अपनी फेसबुक पोस्ट को लेकर चर्चा में हैं। जस्टिस काटजू ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई पलानीस्वामी को एआईएडीएमके की महासचिव शशिकला की कठपुतली बताया है। जस्टिस काटजू ने तमिल समुदाय को अपनी फेसबुक पोस्ट में खुला खत लिखा है। उन्होंने लिखा है कि पलानीस्वामी को सीएम के तौर पर स्वीकार करना अपमान की बात है। जस्टिस काटजू ने कहा, “जेल में बंद शशिकला के कठपुतली को आपका मुख्यमंत्री बना दिया गया है और आपने कुछ भी नहीं किया।”

इसे भी पढ़िए :  शशिकला पर बनने वाली फिल्म कर देगी सबको हैरान : राम गोपाल वर्मा

 

बता दें, जस्टिस काटजू अपने आपको गर्व के साथ तमिल बताते हैं। लेकिन उन्होंने पोस्ट में कहा है कि पलानीस्वामी जब तक तमिलनाडु के सीएम रहेंगे, वे तमिल समुदाय के सदस्य नहीं रहेंगे। फेसबुक पर काटजू ने लिखा, “जब तक पलानीस्वामी तमिल लोगों के मुख्यमंत्री रहेंगे, मैं तमिल नहीं रहूंगा। मैं ऐसे लोगों के समुदाय का सदस्य रहना नहीं चाहता, जहां लोग अपमान और जल्लात की जिंदगी जीने पर कोई ऐतराज नहीं जताते।”

इसे भी पढ़िए :  बीफ पर बने एक कानून, गोरक्षा के नाम पर हत्या हिंदुत्व के खिलाफ- शिवसेना

बता दें, पलानीस्वामी ने हालही में विधानसभा में बहुमत हासिल किया था। पलानीस्वामी को 122 विधायकों का समर्थन मिला था, जबकि पन्नीरसेल्वम को केवल 11 लोगों का समर्थन मिला था। पलानीस्वामी के बहुमत के दौरान विधानसभा में काफी हंगामा हुआ था।

इसे भी पढ़िए :  विधानसभा चुनाव 2017 : गोवा में वोटिंग जारी, 3 बजे तक 67 प्रतिशत मतदान