सऊदी अरब में नौकरी गंवाने के बाद 800 भारतीय भुखमरी के शिकार, मदद को आगे आईं सुषमा

0

सऊदी अरब के शहर जेद्दाह में नौकरी गंवा चुके 800 के करीब भारतीय कामगार कथित तौर पर बीते तीन दिन से भुखमरी की मार झेल रहे हैं। विदेश राज्यमंत्री वीके सिंह इस समस्या का हल निकालने के लिए जल्द ही वहां पहुंचने वाले हैं। वहीं, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि सऊदी अरब स्थित भारतीय दूतावास को आदेश दिया गया है कि वे इन भारतीयों को खाना मुहैया कराएं। सुषमा के मुताबिक, वे खुद इस मामले पर नजर रखी हुई हैं और हर घंटे अपडेट ले रही हैं।

उनकी यह प्रतिक्रिया एक शख्स के ट्वीट के बाद आई। इस शख्स ने ट्वीट करके कहा था कि करीब 800 भारतीय बीते तीन दिन से जेद्दाह में भूख से तड़प रहे हैं। इस शख्से ने विदेश मंत्री से दखल देने की मांग की थी। इसके बाद सुषमा ने ट्वीट करके कहा, ‘हमने रियाद स्थित भारतीय एंबेसी से कहा है कि वे सऊदी अरब में बेरोजगार भारतीय कामगारों को मुफ्त राशन उपलब्ध् कराएं।’ सुषमा ने कहा कि सऊदी अरब और कुवैत में बहुत सारे भारतीय रोजगार और वेतन से जुड़ी समस्या्ओं से जूझ रहे हैं। सुषमा के मुताबिक, सऊदी अरब में हालात और भी ज्या दा खराब हैं। सुषमा ने बताया कि इन देशों में बहुत सारे भारतीयों को अपनी नौकरी गंवानी पड़ी है। इसके अलावा, कुछ को वेतन नहीं दिया गया और फैक्ट्रियां बंद कर दी गईं।

इसे भी पढ़िए :  सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी ने गौरी लंकेश की हत्या की निंदा