नोटबंदी: अब तक अनुमान के 1.6% ही निकला काला धन

0
नोटबंदी
फ़ाइल फोटो
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

पीएम नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी का एलान करते वक्त कहा था कि इस कदम से काले धन की वापसी होगी, भ्रष्टाचार पर लगाम लगेगी और नकली करेंसी पर भी रोक लगेगी लेकिन यह झूठ साबित होता दिख रहा है। न तो काला धन वापस आया, न ही भ्रष्टाचार पर लगाम लगा और न ही जाली नोटों का कारोबार बंद हुआ। केंद्र सरकार ने सोच था कि 500 और 1000 के नोटों को चलन से बाहर करने के बाद 3 लाख करोड़ रूपए का काला धन सिस्टम से बाहर चला जाएगा, लेकिन आयकर विभाग 5 जनवरी तक इस आंकड़े का महज 1.6% की ब्लैक मनी का ही पता लगा पाया।

इसे भी पढ़िए :  राम के नाम पर इस बार भी यूपी चुनाव लड़ेगी भाजपा, विकास के मुद्दे फिर से गायब रहने की आशंका

 

विभाग ने ने नोटबंदी के बाद छापेमारी में 4,807 करोड़ रूपए की अघोषित आय का पता लगाया है जबकि पूरे देश में जारी छापेमारी में 112 करोड़ रूपए मूल्य की नई करेंसी बरामद की है।

इसे भी पढ़िए :  मोदी के मंत्रिमंडल में शामिल होगे रामदास अठावले!

 

डिपार्टमेंट के सूत्रों ने बताया, “5 जनवरी तक कुल 4,807.45 करोड़ रुपये की अघोषित आय का विभाग ने पता लगाया या लोगों ने खुद इसकी जानकारी दी।”

इसे भी पढ़िए :  शत्रुघ्न सिन्हा ने नोटबंदी सर्वे को पहले बताया प्लांटेड, खड़ा हुआ विवाद तो डिलीट कर दिये ट्विट्स

अगली स्लाइड में पढ़ें खबर का अबकी अंश

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse