नोटबंदी : रॉबर्ट वाड्रा का मोदी सरकार पर हमला, भूल को सही साबित करने में जुटी सरकार, बैंकों से नहीं है कोई तालमेल

0
रॉबर्ट वाड्रा

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा ने एक बार फिर नोटबंदी को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार पर तीखा प्रहार किया है। सोमवार को फेसबुक पोस्ट के जरिए रॉबर्ट ने केंद्र सरकार के डिजिटल और कैशलेस अर्थव्यवस्था अजेंडे की कड़ी आलोचना करते हुए लिखा पेट्रोल पंपों ने क्रेडिट और डेबिट कार्ड से पेमेंट लेने से इनकार कर दिया है। पहले सरकार ने लोगों से डेबिट और क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने को कहा। अब जब लोगों ने वह करना शुरू कर दिया है तो बैंकों और केंद्र की नीतियों में कोई सामंजस्य ही नजर नहीं आता।

इसे भी पढ़िए :  देश और दुनिया के पूरे घटनाक्रम पर एक नजर… बड़ी सुर्खियां और एक्सक्लूसिव खबरें, GOOD MORNING COBRAPOST में

अपनी फेसबुक पोस्ट में वाड्रा ने आगे लिखा कि केंद्र सरकार अपनी भूल को किसी भी तरह सही साबित करने में जुटी है। केंद्र सरकार का नोटबंदी का फैसला अनियोजित था। उन्होंने दावा किया कि खराब सामंजस्य के कारण पेट्रोल पंप मालिकों को यह कदम उठाना पड़ा। उन्होंने सवाल उठाया कि 0.75 प्रतिशत छूट देने का क्या मतलब रह गया जब बैंक पेट्रोल पंपों पर 1 प्रतिशत एमडीआर (मर्चेंट डिस्काउंट रेट) वसूल रहे हैं। गौरतलब हो कि, कि पेट्रोल पंप असोसिएशनों ने रविवार को कार्ड से पेमेंट लेने का फैसला टाल दिया था।

इसे भी पढ़िए :  मद्रास HC ने नोटबंदी को ठहराया सही, कहा- 'देशहित में है करंसी बैन'