जम्मू-कश्मीर के नौगाम सेक्टर से जहां आतंकियों और सेना के बीच एनकाउंटर में 1 जवान शहीद हो गया है जबाकि आतंकियों पर जवाबी कार्रावाई करते हुए सेना ने 2 आतंकियों को ढेर कर दिया है. फिलहाल सेना का ऑपरेशन जारी है. बता दें इससे पहले कल भी उरी सेक्टर में आतंकियों के साथ एनकाउंटर में 2 जवान ज़ख़्मी हो गए थे. उरी में 5-6 आतंकी घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे. इधर, कश्मीर के उरी सेक्टर में एलओसी से 5—6 आतंकियों ने घुसपैठ की कोशिश की. इसके जवाब में सेना के जवानों ने फायरिंग की और इस एनकाउंटर में 2 जवान घायल हो गए. हालांकि आतंकी घुसपैठ करने में नाकाम साबित हुए. वहीं ये भी खबर आ रही है कि आतंकियों ने पुलवामा के वानपोरा में एक बैंक को लूटने की कोशिश की. जिसे सुरक्षा बलों ने नाकाम कर दिया.