डल झील में गिरी ‘दंगल गर्ल’ जायरा वसीम की कार, हादसे में बाल-बाल बचीं

0
जायरा वसीम

‘दंगल गर्ल’ के नाम से मशहुर अभिनेत्री जायरा वसीम के साथ हाल ही में एक हादसा हुआ, जिसमें लगभग उनकी जान जाते-जाते बची।

दरअसल जायरा वसीम गुरुवार के दिन अपने एक दोस्त के साथ कश्मीर के डल झील के पास कार से घूम रही थी। अचानक जायरा की कार ने सीधे जाकर डल झील में जा गिरी। आनन-फानन में आसपास के लोग दौड़े और जायरा और उनके दोस्त की मदद की। जायरा को डल झील से सुरक्षित निकाला गया और वो इस घटना में बाल-बाल बच गईं।

इसे भी पढ़िए :  नहीं रहे हॉलिवुड एक्टर एंटोन येल्चिन, सड़क हादसे में मौत

आजतक से खास बातचीत में जायरा ने बताया कि ये घटना गुरुवार की है और वो इस घटना में बाल-बाल बच गई हैं और खुद को खुशनसीब मानती हैं। साथ ही जायरा ने मदद करने वाले लोगों का भी शुक्रिया अदा किया।

इसे भी पढ़िए :  दंगल गर्ल ने कर दिया सबको दंग! फातिमा ने कराया बिकनी में हॉट फोटोशूट, तस्वीरें वायरल

बता दें कि इस साल जनवरी में जायरा ने महबूबा मुफ्ती से मुलाकात की थी। इसके बाद से ही कुछ लोग उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे थे। कुछ अलगाववादी उनके खिलाफ सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे थे। इस पूरे मसले पर आमिर खान जायरा के सपोर्ट में उतर आए और कहा कि आप मेरी रोल मॉडल हो। इसके बाद से कई नेता और अभिनेता उनके समर्थन में आ चुके हैं।

इसे भी पढ़िए :  फिल्म समीक्षा : मॉम