सीमा पर तनाव पूर्ण माहौल के बावजूद भारत आज 11 पाकिस्तानी कौदियों को करेगा रिहा

0
पाकिस्तान
फाइल फोटो

एक तरफ पाकिस्तान लगातार सीमा पर सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है वहीं दूसरी तरफ भारत ने पीएम मोदी की अस्ताना में पाक प्रधानमंत्री नवात शरीफ से अनौपचारिक मुलाकात के बाद 11 पाकिस्तानी कौदियों को रिहा करने का फैसला किया है। खबर है कि सोमवार को इन कौदियों को रिहा कर दिया जाएगा।

 

भारत के इस रुख पर पाकिस्तान का कहना है कि इन सभी कौदियों ने अपनी सजा पूकी कर ली है इसलिए भारत इन्हें  रिहा कर रहा है। वहीं भारतीय अधिकारियों ने इस कदम को गुडविल जेस्चर करार दिया है।

इस साल अप्रैल में पाकिस्तान की मिलिटरी कोर्ट द्वारा भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को मौत की सजा सुनाए जाने के बाद भारत सरकार का इस तरह का यह पहला फैसला है। कजाकिस्तान की राजधानी अस्ताना में हुए शंघाई को-ऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन (SCO) शिखर सम्मेलन में दोनों देशों के पीएम के बीच हुई मुलाकात के बाद कैदियों की रिहाई का फैसला अहम माना जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक पाक प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की ओपन हार्ट सर्जरी के बाद दोनों नेताओं की यह पहली मुलाकात थी, ऐसे में मोदी ने नवाज से उनकी सेहत के बारे में पूछा था, साथ ही उनकी मां और परिवार का हालचाल भी जाना था।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी: मनमोहन सिंह पर जेटली का पलटवार, कहा- सबसे अधिक ब्लैक मनी आपके राज में पैदा हुआ

 

भारत ने बीते सप्ताह ही गलती से अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर पंजाब में घुस आए दो बच्चों को वापस पाकिस्तान को सौंप दिया था। यह दोनों बच्चे अली रेजा (11) और बाबर (10) अपने चाचा मोहम्मद शहजाद के साथ सीमा पार कर भारत में घुस आए थे। भारत ने हालांकि शहजाद को अभी अपनी हिरासत में ही रखा हुआ है। इन दोनों बच्चों को अप्रैल में ही रिहा किया जाना था लेकिन पाकिस्तान द्वारा जाधव को मौत की सजा सुनाए जाने के बाद भारतीय अधिकारियों ने उनकी वापसी रोक दी थी।

इसे भी पढ़िए :  गूगल CEO सुंदर पिचाई ने की US में पीएम मोदी से मुलाकात, पिचाई ने GST पर दी अपनी राय

 
भारतीय अधिकारियों ने कहा कि कैदियों की रिहाई मानवीय मुद्दा है और इसे जाधव के मामले पर पाकिस्तान को लेकर भारत के रुख में बदलाव के तौर पर नहीं देखा जाना चाहिए। सरकार को उम्मीद है कि पाकिस्तान की जेलों में बंद भारतीय कैदियों को भी वहां की सरकार रिहा कर देगी।

इसे भी पढ़िए :  लग्ज़री सुविधाओं से लैस होगी 'तेजस' ट्रेन, शानदार सफर के लिए हो जाइए तैयार

 

सरकार के मुताबिक मौजूदा समय में पाकिस्तान के जेलों में 132 भारतीय कैदी बंद हैं, जिनमें से 57 ने अपनी सजा पहले ही पूरी कर ली है। इस मामले पर पाकिस्तान का कहना है कि भारत पहले उनकी नागरिकता सुनिश्चित करे तभी उन्हें रिहा किया जाएगा। पाकिस्तानी कैदियों की रिहाई का भारत का फैसला ऐसे समय में आया है जब दोनों देश कुलभूषण जाधव मामले पर इंटरनैशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस (ICJ) में आमने-सामने हैं। इस मामले में अदालत ने भारत के पक्ष में फैसला सुनाते हुए कुलभूषण जाधव की फांसी की सजा पर अंतिम फैसला आने तक रोक लगाने का आदेश दिया था।