युद्ध की आशंका, सेना को उत्तरी कमान ने तैयार रहने को कहा गया

0
भारतीय सेना

दिल्ली: पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव और घुसपैठ के मामलों में वृद्धि के बीच सेना के उत्तरी कमान के लेफ्टिनेंट जनरल डी एस हुड्डा ने कश्मीर के उरी सेक्टर से लगे सीमावर्ती क्षेत्रों का दौरा किया और सैनिकों से किसी भी परिस्थति से निपटने के लिए सतर्क रहने को कहा।

उन्होंने नियंत्रण रेखा के पार से किसी ‘‘दुस्साहस’’ को विफल बनाने के लिए उठाये जा रहे कदमों की समीक्षा की।

इसे भी पढ़िए :  विश्व के शीर्ष विश्वविद्यालयों की सूची में 31 भारतीय विश्वविद्यालय

सेना के उत्तरी क्षेत्र के कमांडर का उरी सेक्टर का दौरा ऐसे समय में हुआ है जब सेना ने हंदवाडा में सेना के शिविर पर हमले की कोशिश और नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ के तीन प्रयासों को विफल कर दिया तथा सभी सात आतंकवादियों को मार गिराया।

इसे भी पढ़िए :  आतंकियों पर टूटा भारतीय सेना का कहर, घुसपैठ की कई कोशिशें नाकाम, 13 आतंकी ढेर

रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘सेना के उत्तरी क्षेत्र के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल डी एस हुड्डा के साथ श्रीनगर स्थित चिनार कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल सतीश दुआ ने उरी के अग्रिम मोर्चे का दौरा किया और स्थानीय कमांडरों के साथ सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने नियंत्रण रेखा के पार से किसी दुस्साहस को विफल करने के लिए सेना की ओर से उठाये गए सभी कदमों की समीक्षा की। ’’ प्रवक्ता ने कहा कि अधिकारियों और क्षेत्र में तैनात जवानों से बातचीत के दौरान लेफ्टिनेंट जनरल हुड्डा ने उनके उच्च स्तरीय परिचालनात्मक तैयारियों, सतर्कता, मनोबल की सराहना की और उनसे किसी भी परिस्थिति के लिए सतर्क रहने को कहा।

इसे भी पढ़िए :  आर्मी का करारा जवाब- पाकिस्तान के खिलाफ कब और कहां कार्रवाई करना है, इसका फैसला हम करेंगे