सोनम कपूर को इस वजह से होना पड़ा अमिताभ बच्चन के गुस्से का शिकार

0
अमिताभ बच्चन
फाइल फोटो

बॉलीवुड के बादशाह अमिताभ बच्चन एक्ट्रेस सोनम कपूर से काफी नाराज हैं। दरअसल सोनम ने हाल ही में अपना 32वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया। इस मौके पर ‘मसक्कली गर्ल’ सेनम कपूर को खूब सोशल मीडिया पर खूब बधाइयां मिली जिनका उन्होंने रिप्लाई बी किया लेकिन इस सब के बीच वो बिग बी की बर्थडे विश का रिप्लाई करने से चूक गईं जिसके बाद उन्हें अमिताभ की नाराजगी का शिकार होना पड़ा।

इसे भी पढ़िए :  अनुष्का शर्मा का 29 वाॅ जन्मदिन , विराट देंगे खास तोहफा...

 

दरअसल, मेगास्टार इस बात से नाराज थे क्योंकि उन्हें सोनम से जवाब नहीं मिला जबकि उन्होंने एसएमएस के जरिए एक्ट्रेस को बधाई दी थी। अमिताभ ने ट्विटर पर लिखा, ‘और मेरे बारे में क्या? मैं अमिताभ बच्चन हूं माई डियर। मैंने तुम्हारे जन्मदिन पर बधाई का एसएमएस किया था और तुमने उसका तक जवाब नहीं दिया।’ और इसके मैसेज के साथ अमिताभ बच्चन ने गुस्से वाले इमोजी भी बनाए।

इसके जवाब में बिग बी से माफी मांगते हुए सोनम ने ट्विट किया, ‘हे भगवान सर! मुझे नहीं मिला। मैं हमेशा रिप्लाई करती हूं। धन्यवाद सर। मुझे जूनियर बच्चन का मैसेज मिला। मैं आपसे माफी मांगती हूं।

गौरतलब है कि सोनम कपूर ने हाल ही में अपने बॉयफ्रेंड आनंद अहूजा के साथ बर्थडे सेलीब्रेट किया जिसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल भी हुईं थी। इस मौके पर सोनम अपने ब्वॉयफ्रेंड संग दिल्ली पहुंची थी।

इसे भी पढ़िए :  मां बनने वाली हैं काइली मिनाग