बॉलीवुड के बादशाह अमिताभ बच्चन एक्ट्रेस सोनम कपूर से काफी नाराज हैं। दरअसल सोनम ने हाल ही में अपना 32वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया। इस मौके पर ‘मसक्कली गर्ल’ सेनम कपूर को खूब सोशल मीडिया पर खूब बधाइयां मिली जिनका उन्होंने रिप्लाई बी किया लेकिन इस सब के बीच वो बिग बी की बर्थडे विश का रिप्लाई करने से चूक गईं जिसके बाद उन्हें अमिताभ की नाराजगी का शिकार होना पड़ा।
दरअसल, मेगास्टार इस बात से नाराज थे क्योंकि उन्हें सोनम से जवाब नहीं मिला जबकि उन्होंने एसएमएस के जरिए एक्ट्रेस को बधाई दी थी। अमिताभ ने ट्विटर पर लिखा, ‘और मेरे बारे में क्या? मैं अमिताभ बच्चन हूं माई डियर। मैंने तुम्हारे जन्मदिन पर बधाई का एसएमएस किया था और तुमने उसका तक जवाब नहीं दिया।’ और इसके मैसेज के साथ अमिताभ बच्चन ने गुस्से वाले इमोजी भी बनाए।
… and what about ME .. this is Amitabh Bachchan my dear .. i sent you an sms on your birthday and you never replied ..aaarrrgghh !!😡
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) June 12, 2017
इसके जवाब में बिग बी से माफी मांगते हुए सोनम ने ट्विट किया, ‘हे भगवान सर! मुझे नहीं मिला। मैं हमेशा रिप्लाई करती हूं। धन्यवाद सर। मुझे जूनियर बच्चन का मैसेज मिला। मैं आपसे माफी मांगती हूं।
Oh my god sir!! I didn’t get it!! I always reply!! Thank you so much! I got @juniorbachchan message 🙈🙈🙈 I’m so so sorry https://t.co/AwG4S9W2xr
— Sonam Kapoor (@sonamakapoor) June 12, 2017
गौरतलब है कि सोनम कपूर ने हाल ही में अपने बॉयफ्रेंड आनंद अहूजा के साथ बर्थडे सेलीब्रेट किया जिसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल भी हुईं थी। इस मौके पर सोनम अपने ब्वॉयफ्रेंड संग दिल्ली पहुंची थी।