पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम अपनी आवाज़ से तो सबका दिल जीत ही चुके हैं वहीं उनके एक कदम ने उन्हें प्रशंसा का पात्र बना दिया है। और इतना ही नहीं उन मनचलों को सख्त संदेश दिया है जो लड़कियों के साथ कहीं भी छेड़छाड़ करना शुरू कर देते हैं।
दरअसल आतिफ के कंसर्ट के दौरान कुछ लड़के एक लड़की को परेशान कर रहे थे। जब आतिफ ने इस चीज को नोटिस किया तो उन्होंने कंसर्ट के बीच भी उन मनचलों को टोक दिया। यह मामला शनिवार शाम का है और इससे जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है।
आतिफ ने जब मनचलों की हरकत नोटिस की तो उसके बाद इस वीडियो में उनको परफॉर्मेंस के बीच में रुकते हुए देखा जा सकता है। आतिफ ने उनको सख्त संदेश देते हुए कहा कि तुमने कभी लड़की नहीं देखी… तुम्हारी मां-बहनें भी हो सकती हैं यहां पर!!
इसके बाद आतिफ ने सिक्युरिटी के लोगों को उस लड़की को सुरक्षित बाहर ले जाने के लिए कहा। शो के दौरान मौजूद दर्शकों ने भी आतिफ का पूरा समर्थन करते हुए उनके लिए चीयर किय। बेशक आतिफ के सिखाए इस सबक को अभद्र व्यवहार करने वाले लड़के लंबे समय तक याद रखेंगे।
#AtifAslam stopped in the middle of concert & scolded guy who was harassing girls.
This man deserves every bit of respect he has today❤️💖 pic.twitter.com/buPGMj8F3U
— Farah💃 (@farah_aadeez) January 15, 2017
आपको बता दें कि आतिफ असलम ने हाल में ही ‘पहली दफा’ गाना रिलीज़ किया है जिसमें उनके साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस इलियाना डीक्रूज हैं और ये गाना उस समय का है जब देश में पाकिस्तानी कलाकारों को बैन करने की बातें चल रही थी।