चैंपियंस ट्रॉफी पहला सेमीफाइनल: इंग्लैंड का दूसरा झटका, बेयरस्टॉ 43 रन बनाकर आउट

0
सेमीफाइनल
फाइल फोटो

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला मेजबान इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच कार्डिफ के सोफिया गार्डेंस मैदान में खेला जा रहा है। मैच में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 98 रन बना लिए हैं। इयोन मॉर्गन और जो रूट की जोड़ी क्रीज पर मौजूद है। पाकिस्तान के लिए इस मैच से पदार्पण कर रहे रूम्मन रईस ने ऐलेक्स हेल्स (13) को आउट कर इंग्लैंड के पहले विकेट का पतन किया। हसन अली ने इंग्लैंड की पारी के 17वें ओवर में जॉनी बेयरस्टॉ (43) को मोहम्मद हफीज के हाथों कैच आउट कराकर पाकिस्तान को दूसरी सफलता दिलायी। अगर पाकिस्तान मेजबान इंग्लैंड को मात देने में कामयाब हो जाता है तो वह 1999 विश्व कप के बाद आईसीसी के 50 ओवरों के किसी भी टूर्नामेंट के फाइनल में पहली बार प्रवेश करेगा। आखिरी बार पाकिस्तान ने 2011 विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। इसके बाद वह कभी आईसीसी के 50 ओवरों के टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में नहीं पहुंच सका।

इसे भी पढ़िए :  चैंपियंस ट्रॉफी का महामुकाबला: IND-PAK की भिड़ंत, 3 बजे से खेला जाएगा मैच