राशन की दुकानों पर मोदी सरकार ने बंद की सस्ती चीनी, केजरीवाल की PM को चिट्ठी

0
सब्सिडी
फाइल फोटो

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर बीपीएल परिवारों को चीनी पर मिलने वाली सब्सिडी फिर से बहाल करने की अपील की है। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि केंद्र सरकार ने बीपीएल परिवारों की चीनी की सब्सिडी खत्म कर दी है।

उन्होंने बताया कि अंत्योदय परिवारों को मिलने वाली चीनी की मात्रा भी छह किलो से घटाकर एक किलो कर दी गई है। लिहाजा सीएम केजरीवाल ने पीएम मोदी को लेटर लिखा है कि वह गरीबों की सब्सिडी न खत्म करें। केजरीवाल ने कहा कि देश भर में राशन की दुकानों पर गरीबों को जो सस्ता राशन मिलता है, उसकी सब्सिडी केंद्र सरकार देती है। अभी कुछ दिन पहले केंद्र सरकार ने राशन की दुकानों पर गरीबों को दी जाने वाली चीनी खत्म करने का फैसला लिया है।

इसे भी पढ़िए :  विपक्षी पार्टियां बुलन्दशहर कांड का राजनीतिक लाभ उठाने की फिराक में: अखिलेश यादव

सब्सिडी

आम आदमी पार्टी के संयोजक केजरीवाल कहा कि यह बैठक पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट कमेटी की बैठक में लिया गया है। उन्होंने पीएम मोदी को लिखे पत्र में कहा कि वह गरीबों के हितों को ध्यान में रखते हुए सब्सिडी खत्म करने का फैसला वापस लें। उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में बेरोजगारी भी बढ़ी है। ऐसे में अगर गरीबों की सब्सिडी खत्म होती है, तो उन पर दोहरी मार पड़ेगी।

इसे भी पढ़िए :  बीजेपी नेता के विवादित बोल, कहा- 'भारत तेरे टुकड़े होंगे कहा तो पटक कर मारेंगे'