वीडियो में देखिए : जब बांग्लादेश ने तोड़ दिया था भारत के विश्वकप जीतने का सपना

0
बांग्लादेश

चैंपियंस ट्रॉफी-2017 के दूसरे सेमीफाइनल मैच में भारत का सामना बांग्लादेश से होगा। जो भी टीम इस मैच को जीतेगी वो फाइनल में पहुंच जाएगी। हालांकि बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ आज तक 32 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें इस टीम को 26 बार हार का सामना करना पड़ा है, जबकि 5 मैचों में उसे जीत नसीब हुई है। इस टीम ने भारत के खिलाफ पहला मैच 27 अक्टूबर 1988 को खेला था। हालांकि उसे टीम इंडिया के खिलाफ पहली जीत 26 दिसंबर 2004 को मिली थी। ऐसे में देखा जाए तो आंकड़ों के मुताबिक भारत ही जीत का प्रबल दावेदार नजर आ रहा है मगर पड़ोसी मुल्क को भी कमतर नहीं आंका जा सकता।

इसे भी पढ़िए :  रांची टेस्ट: पुजारा की शानदार सेंचुरी, भारत का स्कोर: 303/4

भारत को ये याद रखना होगा कि बांग्लादेश ने ही 2007 वर्ल्ड कप में बड़ा उलटफेर करते हुए भारत को बाहर कर दिया था। उस मैच में भारत की ओर से सचिन तेंदुलकर, सौरभ गांगुली, वीरेंद्र सहवाग, राहुल द्रविड जैसे दिग्ग्ज खिलाड़ियों से टीम सजी थी। बावजूद इसके कमजोर मानी जा रही बांग्लादेश ने भारतो को 5 विकेट से बुरी तरह हरा दिया था। इसके बाद टीम को काफी आलोचनाएं भी सुननी पड़ी थीं।

इसे भी पढ़िए :  विरुष्का नाम से वायरल हुई कोहली और अनुष्का की फोटो

इसके अलावा 16 मार्च 2012 को शेर-ए बांग्ला नेशनल स्टेडियम में एशिया कप के चौथे लीग मुकाबले में बांग्लादेश ने भारत को पांच विकेट से हरा भारत को टूर्नामेंट से बाहर करवा दिया था। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 289 रन बनाए। इस टारगेट को बांग्लादेश ने पांच विकेट रहते पूरा कर लिया था।

इसे भी पढ़िए :  अर्जुन अवार्ड न मिलने पर नाराज हुए, दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना

देखिए उस मैच की हाइलाइट्स 2012