देश के सबसे बड़े इनडायरेक्ट टैक्स सिस्टम में सुधार लागू होने में अब कुछ ही दिन बाकी हैं। और इसका आगाज जोरदार तरीके से करने की योजना बनाई जा रही है। देश की जनता तक जीएसटी का सीधा संदेश पहुंचाने की के लिए बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को चुना गया है। देशभर में जीएसटी का प्रचार करने के लिए अमिताभ बच्चन के साथ 40 सेकेंड की एक विज्ञापन फिल्म की शूटिंग की जा चुकी है। इसका प्रसारण बहुत जल्द अनेक माध्यमों पर शुरू कर दिया जाएगा।
वित्त मंत्रालय ने इस वीडियो को साझा करते हुए ट्वीट में लिखा है, जीएसटी- एक पहल एकीकृत बाजार बनाने के लिए। इससे पहले बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधू जीएसटी की ब्रांड एंबेसडर थीं।
वित्त मंत्रालय ने जीएसटी का संदेश दे रहे अमिताभ बच्चन का 40 सेकेंड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। देशभक्ति से ओत-प्रोत इस वीडियो में अमिताभ बता रहे हैं कि कैसे जीएसटी एक देश, एक टैक्स और एक बाजार का लक्ष्य हासिल करने की एक पहल है।
GST – An initiative to create a unified national market. #OneNationOneTaxOneMarket pic.twitter.com/Cti76a8KUF
— Ministry of Finance (@FinMinIndia) June 19, 2017
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जीएसटी लॉन्चिंग फंक्शन की जानकारी दी। 30 जून की रात संसद के सेंट्रल हॉल में जीएसटी लॉन्चिंग फंक्शन का आयोजन किया जाएगा।
क्या है GST लॉन्चिंग फंक्शन का शेड्यूलः
- जीएसटी 30 जून की आधी रात से 1 जुलाई शुरू होने के साथ ही लागू हो जाएगा
- जीएसटी राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की मौजूदगी में लॉन्च होगा
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी और लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन भी रहेंगी मौजूद
- पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और एचडी देवगौड़ा भी इस समारोह में होंगे शामिल
- करीब एक घंटे के इस समारोह में पीएम मोदी और प्रेसिडेंट मुखर्जी जीएसटी पर अपना संबोधन देंगे
- लॉन्चिंग के मौके पर दो शॉर्ट फिल्में भी दिखाई जाएंगी
जेटली ने कहा कि जीएसटी कांउसिल ने कई फैसले लिये हैं। 30 जून को रात 11 बजे संसद का विशेष सत्र बुलाया जा रहा है। इसी रात राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी जीएसटी को आधिकारिक तौर पर लॉन्च करेंगे। जेटली ने कहा कि इस सत्र में जीएसटी काउंसिल के सभी सदस्य और सांसद मौजूद रहेंगे।
जीएसटी की लॉन्चिंग के मौके पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा राज्यों के मुख्यमंत्री और विपक्षी दलों के नेता भी मौजूद रहेंगे।