सेल्फी के चक्कर गई नेशनल एथलीट पूजा कुमारी की जान

0

भोपाल। स्टीपल चेज की खिलाड़ी पूजा कुमारी के लिए सेल्फी लेना जानलेवा साबित हुआ। शनिवार को भोपाल में स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के कैंपस सेल्फी लेते हुए बैलेंस बिगड़ने के बाद वे फिश हारवेस्टिंग प्लांट में डूब गई थी। डूबने से उनकी मौत हो गई।

इसे भी पढ़िए :  388 पर सिमटी बांग्लादेश की पारी, भारत ने नहीं दिया फॉलोऑन

पूजा कुमारी अपने दो साथी खिलाड़ियों के साथ साई कैंपस में बने फिश हारवेस्टिंग प्लांट के पास खड़े होकर सेल्फी ले रही थी लेकिन बैलेंस बिगड़ने से पानी में गिर गई। एडिशनल एसपी जोन-1 राजेश चंदेल के मुताबिक पूजा पिछले तीन साल से साई कैंपस रातीबड़ में स्टीपल चेज की ट्रेनिंग ले रही थी।
पूजा कुमारी ने पिछले साल नेशनल चैम्पियनशिप में 2000 मीटर स्टीपल चेज में सिल्वर मेडल जीता था।

इसे भी पढ़िए :  कटक वनडे: युवराज 150 पर आउट, धोनी ने भी जड़ा शतक, भारत का स्कोर: 329/5