भाजपा के सत्ता में आने के बाद दलितों पर हमले बढ़े हैं :माकपा

0

दिल्ली
दलितों पर कथित हमलों की निंदा करते हुए माकपा ने आज दावा किया कि भाजपा नीत राजग के केंद्र की सत्ता में आने के बाद से समुदाय के सदस्यों पर हमलों में वृद्धि हुई है।

एक बयान में पार्टी पोलित ब्यूरो ने इस बात पर जोर दिया कि केंद्र एक राजनीतिक वार्ता की पहल करे और कश्मीर में अशांति पर चर्चा के लिए एक सर्वदलीय बैठक बुलाए। इसमें यह भी सुझाव दिया गया है कि सरकार सभी लंबित मुद्दों पर पाकिस्तान से वार्ता बहाल करे।

इसे भी पढ़िए :  भारत में आतंकी हमले की आशंका, सुरक्षा एजेंसियों ने जारी किया अलर्ट

इसमें कहा गया है, ‘‘भाजपा सरकार के कंेद्र के शासन की बागडोर संभालने के बाद से दलितों पर हमलों में वृद्धि हुई है।’’ बयान में कहा गया है कि साम्प्रदायिक धुव्रीकरण, दलितों और महिलाओं पर हमले में भी तेजी से वृद्धि हुई है।

इसे भी पढ़िए :  10 मिनट में देखिए पिछले 24 घंटे का पूरा घटनाक्रम और आज की एक्सक्लूसिव खबरें, GOOD MORNING COBRAPOST

इस बीच, सूत्रों ने बताया कि पोलित ब्यूरो ने केरल से पार्टी नेता वीएस अच्युतानंदन द्वारा कंेद्रीय नेतृत्व को लिखे एक पत्र पर भी चर्चा की। इसमें हावर्ड प्राध्यापक गीता गोपीनाथन को मुख्यमंत्री पी विजयन का आर्थिक सलाहकार बनाये जाने पर सवाल उठाया गया है। पत्र की प्रतियां पोलित ब्यूरो सदस्यों के बीच वितरित की गई है।

इसे भी पढ़िए :  संसद से गायब बीजेपी सदस्यों पर निकला मोदी का गुस्सा, कहा-कभी भी बुला सकता हूं