नफरती हिंसा का शिकार हुए बल्लभगढ़ निवासी रोजेदार मुसलमान युवक जुनैद की हत्या के बाद से पूरे देश के मुस्लिम गुस्से में हैं। बता दें कि दिल्ली से मथुरा लौट रहे जुनैद और उसके दो भाइयों पर चलती ट्रेन में बीफ की अफवाह के बाद चाकुओं से वार किए गए थे। जिसमें जुनैद ने दम तोड़ दिया वहीं उसके भाइ बुरी तरह जख्मी हो गए।
रोजेदार की हत्या से गुस्साए मुस्लिम समुदाय के लोगों ने आज(26 जून) काली पट्टी बांधकर ईद की नमाज पढ़ी।
मुसलमानों पर लगातार हो रहे हमलों के विरोध में पिछले कई दिनों से काली पट्टी बांधकर नमाज पढ़ने को लेकर सोशल मीडिया पर अभियान चलाया जा रहा है। बल्लभगढ़ के नजदीक खंदावली गांव के लोगों का कहना है कि ट्रेन में जुनैद की पीट-पीटकर की गई हत्या ने ईद की खुशियों को फीका कर दिया है।
ग्रामीणों ने भीड़ द्वारा जुनैद की हत्या के विरोध में ईद की नमाज काली पट्टी बांधकर अदा की। हालांकि, उनके घरों में सेवइयां आदि नहीं बनाई जा रही हैं। इसी तरह उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी मुसलमानों ने काली पट्टी बांधकर ईद मनाने का फैसला किया है।
माइनारिटी एजुकेशन एण्ड इम्पॉवरमेंट मिशन (मीम) के उत्तर प्रदेश सचिव अब्दुल हन्नान ने रविवार(25 जून) को बताया कि उनके संगठन ने देश की तमाम मस्जिदों के इमामों को फोन करके कहा है कि वे मुसलमानों से ईद की नमाज पढ़ते वक्त बाजू पर काली पट्टी बांधने को कहें।
अगली स्लाइड में पढ़ें बाकी की खबर
































































