भीड़ द्वारा हत्याओं से गुस्से में मुस्लिम, काली पट्टी बांधकर अदा की ईद की नमाज

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

उन्होंने दावा किया कि इस मुहिम में लखनऊ स्थित प्रमुख इस्लामी शिक्षण संस्थान नदवतुल उलमा ने भी सहयोग का आश्वासन दिया है। हन्नान ने बताया कि उनके संगठन से जुड़े लोग इस संदेश को दूर-दूर तक फैला रहे हैं। कोशिश है कि इस विरोध को बड़े पैमाने पर सरकार के पास पहुंचाया जाए, ताकि भीड़ के हाथों मौतों का सिलसिला रोका जा सके।

 

 

गौरतलब है कि हरियाणा में गत गुरुवार(22 जून) को ट्रेन में ईद की खरीदारी करने जा रहे एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई, साथ ही उसी दिन पश्चिम बंगाल में कथित रूप से गाय की चोरी के आरोप में तीन लोगों की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।

इसे भी पढ़िए :  देशभर में धूमधाम से मनाई जा रही है ईद, पीएम और राष्ट्रपति ने दी शुभकामनाएं

 
जबकि, हाल में जम्मू-कश्मीर में पुलिस अफसर अयूब पंडित की पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या कर दी गई, इससे पहले राजस्थान के अलवर में भीड़ द्वारा पहलू खां की हत्या, दादरी में अखलाक हत्या कांड इत्यादि मामलों का विरोध जताने के लिए सोशल मीडिया पर भी यह अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें फैसला हुआ है कि मुस्लिम समुदाय के लोग आज(26 जून) ईद के मौके पर काली पट्टी बांधकर नमाज पढ़ेंगे।

इसे भी पढ़िए :  ईद की नमाज़ के दौरान मालदा में दुर्घटना,एक की मौत

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ अभियान

2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

इसे भी पढ़िए :  परवेज मुशर्रफ की चेतावनी, 'हमें भूटान-नेपाल ना समझे भारत, पूरी ताकत से जवाब देगा पाकिस्तान'