लंदन में एक और हादसा हुआ है। उत्तरी लंदन में सोमवार को एक कार चालक ने कुछ पैदल यात्रियों को कुचल डाला। बताया जा रहा है कि इसमें कई लोगों के हताहत होने की खबर है। एक मुस्लिम नेता ने कहा कि हादसा तब हुआ जब मुस्लिम मस्जिद से निकल रहे थे। हादसा लंदन के समयानुसार रात 12.20 पर हुआ। मुस्लिम काउंसिट ऑफ ब्रिटेन (MCB) ने अपने ट्विटर हैंडल पर कहा, “हमें बताया गया कि नमाज के बाद घर लौट रहे पैदल यात्रियों पर एक वैन चढ़ गई है। हमारी संवेदनाएं पीड़ितों के साथ हैं।” इस मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है।
कई लोगों का यह भी कहना है कि हमला मुस्लिम वेलफेअर हाउस के बाहर हुआ, लेकिन चूंकि उसी समय लोग फिन्सबरी पार्क मस्जिद से भी बाहर निकल रहे थे इसीलिए काफी उलझन की स्थिति पैदा हो गई। रमजान फाउंडेशन मुस्लिम ऑर्गनाइजेशन के मुख्य कार्यकारी मुहम्मद शाफिक ने बताया, ‘चश्मदीदों का कहना है कि निर्दोष मुसलमानों को जान-बूझकर कर निशाना बनाया गया। अगर प्रशासन इस बात की पुष्टि करता है, तो इस मामलो को भी आतंकी हमला घोषित किया जाना चाहिए। अगर सच में लोगों को सोच-समझकर निशाना बनाया गया है, तो इसके आतंकी हमला होने में कोई शक नहीं है।’
BBC की खबर के मुताबिक एक महिला ने बताया, ‘मैंने खिड़की से बाहर देखा, तो कई लोग चिल्ला रहे थे। कई लोग दर्द से चीख रहे थे। बाहर बहुत बुरी हालत थी। हर कोई चिल्ला रहा था कि एक गाड़ी ने लोगों को धक्का मार दिया।’ महिला ने आगे बताया, ‘फिन्सबरी पार्क की मस्जिद के बाहर एक सफेद रंग की गाड़ी खड़ी थी। शायद उसी गाड़ी ने नमाज खत्म करके मस्जिद से बाहर आ रहे लोगों को निशाना बनाया था।’ इस घटना के विडियो फुटेज में घायल लोग फुटपाथ पर बिना हिले-डुले स्थिर पड़े हैं और गुस्साई भीड़ ने श्वेत मूल के एक शख्स को घेर रखा है। माना जा रहा है कि इसी शख्स ने अपनी गाड़ी से लोगों को धक्का मारा।
मुस्लिम काउंसिल ऑफ ब्रिटेन के महासचिव हारुन खान ने इस पूरे मामले पर प्रतिक्रिया करते हुए कहा, ‘रमजान में रात के समय मस्जिद से नमाज पढ़कर बाहर निकलने वाले लोगों पर एक गाड़ी चालक द्वारा जानबूझकर गाड़ी चढ़ाए जाने की बात सुनकर मैं हैरान और स्तब्ध हूं।’ खबरों के मुताबिक, इंग्लिश डिफेंस लीग (EDL) के पूर्व नेता टोमी रॉबिन्सन ने इस हमले का बचाव करते हुए कहा कि जिस मस्जिद को निशाना बनाया गया, उसका पूर्व में कट्टरपंथियों के साथ संबंध रह चुका है। उनके बयान की निंदा हो रही है, हालांकि रॉबिन्सन ने इस तरह का कोई बयान दिया है इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। बाद में एक ट्वीट करते हुए रॉबिन्सन ने लिखा, ‘मैं उम्मीद करता हूं कि मस्जिद के बाहर जिन निर्दोष लोगों को निशाना बनाया गया, वे ठीक होंगे।’