मस्जिद में फेंका मांस का टुकड़ा, फिर क्या हुआ…?

0

महाराजगंज। महाराजगंज के निचलौल थानाक्षेत्र के बहरौली स्थित मस्जिद परिसर में कल रात मांस फ़ेंकने के मामले में पुलिस अधीक्षक भारत सिंह ने निचलौल के इंस्पेक्टर वीपीसिंह, उपनिरीक्षक जयशंकर मिश्रा, सिपाही अखिलेश कुमार और शंकर सिंह को लाइन हजिर कर दिया है। अनुज कुमार को एसओ निचलौल बनाया गया है। निचलौल के क्षेत्राधिकारी को भी हटाकर फ़रेंदा भेज दिया गया है। उनके स्थान पर नौतनवा के गोपीनाथ सोनी को निचलौल का पुलिस उपाधीक्षक बनाकर भेजा गया है। गौरतलब है कि इस गांव के मस्जिद में दो दिन पहले किसी ने मांस का टुकड़ा फ़ेंक दिया था, जिसे लेकर जम कर हंगामा हुआ था। करीब बीस दिन पाले भी मस्जिद में मांस फ़ेंका गया था। लेकिन पुलिस अभी तक किसी को गिरफ़्तार नहीं सकी है

इसे भी पढ़िए :  अवैध धार्मिक ढांचों को ध्वस्त करे महाराष्ट्र सरकार: बंबई हाईकोर्ट