चैम्पियंस ट्रॉफी का महामैच: पाकिस्तान ने भारत के सामने रखा 339 रनों का लक्ष्य

0
पाकिस्तान

चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए भारत के सामने 339 रनों का लक्ष्य रखा है. भारत ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पाकिस्तान की तरफ़ से खेलते हुए फखर जमां ने सबसे ज्यादा 114 रन बनाएं.

फखर जमां ने 114 रन (106 गेंद, 12 चौके, 3 छक्के) ठोके. उन्होंने 92 गेंदों में करियर का पहला शतक बनाया. फखर को चौथे ओवर की पहली गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने आउट कर दिया था, लेकिन नोबॉल हो गई और उन्होंने इसका भरपूर फायदा उठाया. अजहर अली 71 गेंदों में 59 रन (6 चौके, 1 छक्का) बनाकर रनआउट हुए. उन्होंने फखर के साथ पहले विकेट के लिए 128 रन जोड़े, वहीं फखर ने दूसरे विकेट के लिए बाबर आजम के साथ 72 रनों की साझेदारी की.

इसे भी पढ़िए :  वीजे बानी के साथ विराट कोहली का ये पुराना वीडियो हो रहा है वायरल, सुनें कुछ अनसुनी बातें

31वें ओवर में फखर जमां ने अश्विन को पहली ही गेंद पर चौका लगाकर करियर का पहला शतक 92 गेंदों में पूरा किया. ओवर में सात रन बने. 32वें ओवर में पाक ने पांड्या की गेंदों पर पांच रन लिए. 33वें ओवर में अश्विन ने नौ रन दिए. 34वें ओवर में पांड्या ने टीम इंडिया को बड़ी सफलता दिलाई. उन्होंने फखर जमां को 114 रन (106 गेंद) पर जडेजा से कैच कराया. 35वें और 36वें ओवर में कुल 14 रन बने. 37वें ओवर में 11 रन बने. 38वें और 39वें ओवर में कुल 19 रन खर्च हुए. 40वें ओवर में भुवी ने तीसरी सफलता दिलाई और शोएब मलिक (12) को केदार से कैच कराया.

इसे भी पढ़िए :  रियो पैरालिंपिक: भाला फेंक में देवेंद्र झाझरिया ने जीता गोल्ड