चैंपियंस ट्रॉफी सुपर फाइनल: भारत ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला, टीम में कोई बदलाव नहीं

0

भारत और पाकिस्तान के बीच लंदन के ओवल मैदान पर खेले जा रहे आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के सुपर फाइनल मुकाबले में भारत ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। भारतीय टीम में कोई बदलवा नहीं किया गया है। वैसे ये दोनों ही टीमें इस टूर्नामेंट में पहले एक बार आमने सामने आ चुकी हैं, उस मैच में भारत ने पाकिस्तान टीम को 124 रनों के बड़े अंतर से हराया था। लेकिन इस बार जंग फाइनल खिताब जीतने की है इसलिए टीम इंडिया पाकिस्तान को कमजोर समझने की गलती नहीं करेगी। पाकिस्तान ने पहला लीग मैच हारने के बाद टूर्नामेंट में अच्छी वापसी की है और वह किसी भी कीमत पर ये फाइनल मैच जीतना चाहेंगे।

इसे भी पढ़िए :  इस महान फुटबॉलर ने 75 की उम्र में रचाई तीसरी शादी, 33 वर्ष छोटी है पत्नी