राष्ट्रपति चुनाव : उद्धव और शाह के बीच बंद कमरे में 75 मिनट तक हुई बात

0
उद्धव

मुंबई : बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने रविवार को शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से उनके आवास पर मुलाकात की। शाह महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ शाह ठाकरे के आवास मातोश्री पहुंचे और बंद कमरे में बैठक की। दोनों के बीच मुलाकात सुबह करीब 10 बजे शुरू हुई और यह 75 मिनट तक चली।

इसे भी पढ़िए :  लगातार 5 दिन रहेगी बैंकों की छुट्टी, निपटा लो सारे काम, वरना पछताओगे

यह मुलाकात उस वक्त हुई जब शाह ने एक दिन पहले कहा था कि उनकी पार्टी राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार तय करने से पहले अपने सहयोगियों के साथ विचार-विमर्श करेगी। शाह तीन दिनों के महाराष्ट्र दौरे पर हैं। शिवसेना ने हाल ही में राष्ट्रपति पद के लिए हरित क्रांति के जनक एम एस स्वामीनाथन का नाम सुझाया था। ठाकरे की पार्टी ने पहले कहा था कि राष्ट्रपति चुनाव में वह ‘स्वतंत्र ‘ रास्ता चुन सकती है। इससे पहले के दो चुनावों में उसने प्रतिभा पाटिल और प्रणव मुखर्जी का समर्थन किया था।

इसे भी पढ़िए :  सेक्स सीडी कांड: 'आप' पार्टी से संदीप कुमार की छुट्टी, सीडी की जांच करेगी क्राइम ब्रांच

मध्यावधि चुनाव के लिए तैयार रहने वाले फडणवीस के बयान पर शाह ने शनिवार को कहा था, ‘ उनका मतलब यह था कि अगर मध्यावधि चुनाव थोपा जाता है तो हम चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं। ‘ महाराष्ट्र सरकार की ओर से घोषित हालिया कर्ज माफी पर शाह ने कहा कि इसके जरिए सरकार किसानों को राहत प्रदान कर रही है।

इसे भी पढ़िए :  इटली में भूकंप का तगड़ा झटका, सदियों पुरानी इमारतें हिलीं