नई दिल्ली। देशभर में नोटबंदी के फैसले से मची हाहाकार के बीच केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने शनिवार(19 नवंबर) को कहा कि इस फैसले के नतीजे दिखने शुरू हो गए हैं और चार लाख करोड़ रूपये बैंकों के पास आ चुके हैं।
एक ट्वीट को रिट्वीट करते हुए प्रसाद ने कहा कि ‘नोटबंदी के नतीजे दिखने शुरू हो गए हैं, चार लाख करोड़ रूपये बैंकों के पास आ गए हैं, सब साफ धन है और इस फैसले ने आतंकवादियों की कमर तोड़ दी है।
उन्होंने कहा कि इस फैसले से आतंकियों को भारी नुकसान हुआ है और वो कमजोर पड़ गई हैं। प्रसाद ने कहा है कि नोटबैन के बाद भारत की अर्थव्यवस्था सुधरी है और सुरक्षा मजबूत हुई है।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 नवंबर को 500 और 1000 के नोटों प्रतिबंध की बात कही थी। राष्ट्र के नाम संबोधन में पीएम ने कहा था कि कालेधन पर प्रहार करने के लिए 1000 के नोट बंद होंगे, जबकि 500 के नोट बदले जाएंगे।