बीजेपी सांसद विनय कटियार ने कहा है कि हम हर हालत में अयोध्या में राम मंदिर बनाएंगे। विनय कटियार बजरंग दल के संस्थापक और अध्यक्ष हैं और बीजेपी की ओर से राज्यसभा सांसद हैं। योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद कई हिंदू संगठनों ने अयोध्या में राम मंदिर बनाने का मुद्दा उठाया है। हाल ही में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक टीवी चैनल पर चर्चा के दौरान हाथ जोड़कर मुस्लिम समुदाय से विनती कर कहा था, ‘ मुस्लिम भाइयों से करबद्ध प्रार्थना है कि भारत में सामाजिक समरसता बनाए रखने के लिए वे पहल करें।’ हिन्दी न्यूज चैनल आजतक के साथ बातचीत में गिरिराज सिंह ने कहा था कि जब तक मुस्लिम समुदाय ये ना समझ ले कि इस देश के हिंदू और मुसलमान दोनों का एक ही वंशज हैं, तब तक इस मुद्दे का समाधान नहीं हो सकता।
वहीं 18 मार्च को विश्व हिंदू परिषद ने मांग की थी कि केंद्र की भाजपा सरकार अब कानून बनाए और अयोध्या में राम मंदिर बनाने का रास्ता साफ करे। योगी आदित्यनाथ ने भी अपील करते हुए कहा था कि दोनों पक्ष बातचीत से इस मामले को सुलझाएं।