भगवद् गीता वाले बयान पर नकवी का तंज, बोले- सरकार के 15 साल पूरे होने पर योगा भी करेंगे राहुल गांधी

0
राहुल गांधी
फाइल फोटो।
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

भगवद् गीता वाले बयान पर बीजेपी सरकार में केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा है। उन्होंने राहुल पर तंज कसते हुए कहा कि सरकार के 3 साल पूरे हो गए हैं और यह बात तो बहुत महत्वपूर्ण है कि राहुल गांधी के मन में परिवर्तन दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि अब राहुल उपनिषद और गीता पढ़ने की बात कर रहे हैं। नकवी ने तंज कसते हुए कहा कि एनडीए सरकार के 15 साल पूरे होने तक वह योगा वगैरह भी करना शुरू कर देंगे।

इसे भी पढ़िए :  बंगाल में टूटा कांग्रेस और वाम दलों का गठबंधन, उपचुनाव में अकेले लड़ेगा वाम मोर्चा

 

नकवी ने कहा कि ऐसा करने से उनके मन मस्तिष्क में जो नकारात्मक सोच भरी हुई है वह सकारात्मक दिशा की ओर चलने लगेगी। जमीन की हकीकत और जमीन के हालात के बारे में वह सोच सकेंगे और आगे बढ़ पाएंगे। नकवी का कहना है कि राहुल गांधी ने विरोधाभासी बयान दिया है, उन्होंने खुद कहा है कि हम बीजेपी से लड़ने के लिए उपनिषद और भगवतगीता पढ़ रहे हैं, यानी कि उनको इस बात का एहसास है कि बीजेपी राष्ट्रवादी रास्ते पर ही चल रही है और और उस रास्ते पर चलने के लिए जो चीजें हमको प्रेरणा देती है हमको करनी पड़ेगी।

इसे भी पढ़िए :  मोदी का अखिलेश-राहुल पर वार, कहा- अब 'खटिया और कटिया' के जाने का वक्त आ गया

 

गौरतलब है कि राहुल गांधी ने बीजेपी पर देश में एक विचारधारा थोपने का आरोप लगाया है तिस पर नकवी ने पलटवार करते हुए कहा कि देश में राष्ट्रवाद के विचार और देश की तरक्की का विचार लागू है। साथ ही सम्मान और स्वाभिमान का विचार और मजबूत हुआ है। इस विचार में किसी को विरोधाभास कहां हो सकता है, मुझे तो बहुत खुशी हो रही है।

इसे भी पढ़िए :  पासपोर्ट बनवाने वालो के लिए अच्छी खबर- पिता या पति का नाम छापना जरूरी नही

 

केंद्रीय मंत्री ने राहुल गांधी के बयान पर कहा कि यह बहुत अच्छी बात है कि मोदी जी की सरकार बनने के बाद 3 साल में राहुल गांधी को यह तो समझ में आया कि गीता और उपनिषद पढ़ना पड़ेगा, तभी इस देश को समझना पाएंगे और तभी वह मानवता को समझेंगे। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को अपने ज्ञान की चिंता करनी चाहिए, उसके बाद उनके पास जो ज्ञान है कहीं ना कहीं वही उनको अज्ञानता के रास्ते पर लेकर जा रहा है।

अगली स्लाइड में पढ़ें पूरी खबर

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse