मालदा :पश्चिम बंगाल:मालदा जिले में आज ईद समारोह के स्थान पर एक सेप्टिक टैंक के ढहने से 10 वर्ष के लड़के की मौत हो गई, जबकि छह अन्य लोग घायल हो गए। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि वैष्णवनगर पुलिस थाना अंतर्गत अलीपुर में मालतीपुर-झनझनिया ईदगाह में ईद की नमाज के दौरान सेप्टिक टैंक पर 8-10 वर्ष की उम्र के सात-आठ लड़के खड़े थे। उनके वजन से पुराना सेप्टिक टैंक ढह गया जिससे ये लड़के इसमें गिर गए। उन्हें बचा लिया गया, लेकिन अब्दुल शेख को बाहर निकाले जाने के तुरंत बाद उसने दम तोड़ दिया।घायलों को तुरंत मालदा मेडिकल कालेज एंड हास्पिटल ले जाया गया जहां तीन लोगों को भर्ती कराया गया है, जबकि तीन लड़कों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। इस बीच, जिले में हैदरपुर इलाके में महिलाओं के लिए एक विशेष नमाज रखी गई।