17 विपक्षी दलों की मौजूदगी में मीरा कुमार ने भरा नामांकन, राहुल नदारद

0
मीरा कुमार
Source: NBT

विपक्ष की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार मीरा कुमार ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। मीरा कुमार ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, मल्लिकार्जुन खड़गे, सीताराम येचुरी, शरद पवार जैसे विपक्ष के कई नेताओं की मौजूदगी में नामांकन भरा। हालांकि पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी नजर नहीं आए। नामांकन से पहले मीरा कुमार बुधवार सुबह राजघाट पहुंची।

 

 

फिलहाल छुट्टियों पर चल रहे राहुल ने ट्वीट करके मीरा कुमार की तारीफ की। बता दें कि विपक्षी एकजुटता को झटका देकर जेडीयू ने एनडीए कैंडिडेट कोविंद को समर्थन देने का फैसला किया है। माना जा रहा है कि मीरा को कुल 17 दलों का समर्थन हासिल है।

 

इसे भी पढ़िए :  अगर आप न्यूज़ चैनल नहीं देखते तो जरूर देखिए ये 10 मिनट का बुलेटिन और रखिए खुद को अपडेट। देखिए -GOOD MORNING COBRAPOST

मीरा कुमार ने जब लोकसभा सचिव को अपना नामांकन पत्र सौंपा तो उनके साथ कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, एनसीपी प्रमुख शरद पवार जैसे नेता आगे की कतार की कुर्सियों में बैठे दिखे। इसके अलावा, समाजवादी पार्टी से नरेश अग्रवाल, बीएसपी से सतीश मिश्रा, लेफ्ट के सीताराम येचुरी जैसे नेता भी वहां मौजूद थे। हिमाचल प्रदेश के सीएम वीरभद्र सिंह, कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया और पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के अलावा सोनिया के राजनीतिक सलाहकार अहमद पटेल और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रणदीप सुरजेवाला और राजीव शुक्ला भी नामांकन के दौरान उपस्थित रहे।

गौरतलब है कि 17 जुलाई को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन भरने की 28 जून अंतिम तारीख थी। इससे पहले NDA की तरफ से उम्मीदवार राम नाथ कोविंद समेत 64 नामांकन भरे जा चुके हैं। सूत्रों के अनुसार, 17 विपक्षी दलों में से प्रत्येक के नेता को मीरा कुमार के नाम का प्रस्ताव या अनुमोदन करने का अवसर मिला है। वहीं, नामांकन भरने से पहले मीरा कुमार ने राजघाट जाकर महात्मा गांधी और समता स्थल जाकर अपने पिता बाबू जगजीवन राम को श्रद्धांजलि दी।

इसे भी पढ़िए :  बिहार विधानसभा चुनाव के खेवनहार प्रशांत किशोर को लगा बड़ा झटका