नवाजउद्दीन सिद्दकी स्टारर फिल्म रमन राघव 2.0 आज बड़े पर्दे पर रिलीज हो रही है। सीरियल किलर पर आधारित इस फिल्म को अनुराग कश्यप ने डायरेक्ट किया है। अपने अभिनय से सबको कायल करने वाले नवाजउद्दीन इस फिल्म में एक सीरियल किलर की भूमिका निभा रहे हैं। यह फिल्म 1960 के दशक के एक सीरियल किलर रमन राघन पर आधारित है। जिसने उस समय 41 लोगों का मर्डर किया था। रम्मना (नवाजुद्दीन) मजे के लिए ये कत्ल करता है। फिल्म में नवाज के साथ साथ विक्की कौशल और शोभिता धूलिपाला भी नज़र आएगें। इस फिल्म की स्क्रीनिंग के समय नवाज ने कहा कि उनका इस फिल्म में अब तक का सबसे अच्छा अभिनय है। नवाज और अनुराग की जोड़ी इससे पहले ब्लैक फ्राइडे और गैग्स ऑफ वासेपुर में हिट हो चुकी है।