गो-रक्षा के नाम पर 97 फीसदी हमले मोदी राज में

0
गो

हिंदुओं में पवित्र माने जाने वाले गोवंशी पशुओं की सुरक्षा के नाम पर पिछले करीब आठ वर्षो (2010 से 2017) के दौरान स्वघोषित गो-रक्षकों द्वारा की गई हिंसा के 51 फीसदी मामलों में मुस्लिम समुदाय को निशाना बनाया गया, जबकि इस तरह के 68 वारदातों में मरने वाले 28 भारतीय नागरिकों में 86 फीसदी पीड़ित मुस्लिम समुदाय के रहे। इसी अवधि में देशभर की अंग्रेजी माध्यम की खबरों के विश्लेषण के आधार पर इंडियास्पेंड ने यह खुलासा किया है।

इस तरह की हिंसा के 97 फीसदी मामले मई, 2014 में नरेंद्र मोदी के देश की केंद्रीय सत्ता में आने के बाद दर्ज किए गए हैं। इतना ही नहीं, इस दौरान गो-रक्षा के नाम पर हुई 63 हिंसक वारदातों में से 32 वारदात ऐसे राज्यों में हुए, जहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सत्ता है।बीते सात वर्षो के दौरान गो-रक्षा के नाम पर मारे गए 28 लोगों में से 24 व्यक्ति मुस्लिम समुदाय के हैं, जबकि इस दौरान 124 लोग इस तरह की हिंसा में घायल हुए।इंडियास्पेंड का विश्लेषण कहता है कि 52 फीसदी हिंसा के मामले अफवाहों पर आधारित रहे।

इसे भी पढ़िए :  पतंजलि के कई सामानों के सैंपल फेल, बाबा रामदेव पर लगा 11 लाख का जुमार्ना

गौरतलब है कि हिंसा के मामलों से संबंधित राष्ट्रीय या राज्य के आंकड़ों में गो-रक्षा के नाम पर हुई हिंसा या भीड़ द्वारा की गई हिंसा को अलग से वर्गीकृत नहीं किया जाता। गो-रक्षा के नाम होने वाली हिंसा के मामले में 2017 अब तक का सबसे बुरा वर्ष साबित हुआ है।मौजूदा वर्ष के शुरुआती छह महीनों में गो-रक्षा के नाम पर हिंसा के 20 मामले दर्ज किए गए हैं, जो बीते वर्ष (2016) से 75 फीसदी अधिक हैं। 2010 के बाद से इस मामले में 2017 सबसे बुरा वर्ष साबित हुआ है।

इसे भी पढ़िए :  केबिन क्रू चीफ के कपड़ों पर नहीं थी प्रेस, जूते भी थे गंदे, कमांडर ने निकाल दिया फ्लाइट से बाहर

देश के 29 राज्यों में 19 राज्यों में अब तक गो-रक्षा के नाम पर हिंसा के वारदात दर्ज किए गए हैं। इनमें उत्तर प्रदेश में 10 मामले, हरियाणा में नौ मामले, गुजरात में छह मामले, कर्नाटक में छह मामले, मध्य प्रदेश, दिल्ली और राजस्थान में चार-चार मामले सामने आए हैं।पूर्वोत्तर के सात राज्यों में सिर्फ असम में 30 अप्रैल, 2017 को गो-रक्षा के नाम पर दो व्यक्तियों की हत्या का मामला सामने आया है।

बीते आठ वर्षो के दौरान गो-रक्षा के नाम पर हुई हिंसा के 63 मामलों में से 32 मामलों में (50.8 फीसदी) में मुस्लिम समुदाय को निशाना बनाया गया, जबकि पांच मामलों (7.9 फीसदी) में दलित समुदाय को निशाना बनाया गया, जबकि तीन मामलों (4.8 फीसदी) में पीड़ित सिख या हिंदू रहे।इतना ही नहीं इस तरह की हिंसा के आठ फीसदी मामलों में पुलिस अधिकारी और दर्शक पीड़ित रहे, वहीं 27 फीसदी मामलों में महिलाओं को निशाना बनाया गया।पांच फीसदी मामलों में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई, वहीं 13 मामलों (21 फीसदी) में पुलिस ने उल्टे पीड़ितों के खिलाफ ही मामले दर्ज कर दिए।

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान से वार्ता का न्योता स्वीकार करे केंद्र: फारूक अब्दुल्ला

बीते आठ वर्षो के दौरान इस तरह की हिंसा के 63 में से 23 हमलों में हमलावर या तो भीड़ थी या बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद और स्थानीय गो-रक्षक समितियों जैसे हिंदू संगठनों से जुड़े लोगों का समूह था।इस अवधि में 10 जून, 2012 को गो-रक्षा के नाम पर हिंसा का पहला मामला पंजाब के मनसा जिले में स्थित जोगा कस्बे में एक कारखाने के पास से 25 पशुओं का कंकाल मिलने के बाद दर्ज किया गया।विश्लेषित आंकड़ों के मुताबिक, गो-रक्षा के नाम पर हुई हिंसा के 52 फीसदी मामलों के पीछे मात्र अफवाह थी।