नई दिल्ली। अभय देओल और डाइना पैंटी की आने वाली फिल्म ‘हैप्पी भाग जाएगी’ का मोशन पोस्टर रिलीज हो चुका है। डायना ने ट्वीट कर पोस्टर को रिलीज किया है। इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म के जरिए अभय और डायना काफी दिनों बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। फिल्म का निर्देशन मुदस्सर अजीज़ कर रहे हैं। इससे पहले अजीज़ ‘दुल्हा मिल गया’ का निर्देशन कर चुके हैं। जबकि कृषिका लूल्ला इस फिल्म की सह निर्माता है। इस फिल्म में अली फज़ल और जिम्मी शेरगिल भी अहम किरादारों में हैं। फिल्म इस साल 19 अगस्त को रिलीज होगी।