देसी गर्ल इस समय खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। ‘बेबॉच’ के बाद प्रियंका चोपड़ा के खाते में दो और हॉलीवुड फिल्में आईं… ‘ए किड लाइक जैक’ और ‘इजंट इट रोमेंटिक…’ लेकिन फिल्म के सेट से प्रियंका की ऐसी तस्वीरें और वीडियो वायरल हो गया कि जिसने देखा … हौ… करते हुए मुंह पकड़ लिया!