कारगिल विजय दिवस: पीएम मोदी बोले- जवानों पर देश को गर्व

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को ‘कारगिल विजय दिवस’ के अवसर पर कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों को सलाम किया। पीएम
मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘मैं आज उन वीर जवानों के याद करता हूं जिन्होंने कारगिल युद्ध के दौरान हमारे देश के नागरिकों की सुरक्षा और हमारे देश के गौरव के लिए बहादुरी से जंग लड़ी।’
 


उन्होंने कहा, ‘करगिल विजय दिवस हमें भारत की सेना के साहस और भारत को सुरक्षित रखने में हमारे सशस्त्र बलों के महान बलिदानों की याद दिलाता है।’

बता दें कारगिल जंग के 18 साल हो गए हैं। 26 जुलाई 1999 को ही भारतीय सेना ने कारगिल में तिरंगा फहराया था तब से हर साल इस दिन को कारगिल विजय दिवस के तौर पर मनाया जाता है।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी: 2.5 लाख से ज्यादा रकम जमा कराई तो इस सज़ा के लिए तैयार रहिए