केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री अनिल माधव दवे का निधन हो गया। उनका निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर उनके निधन पर शोक जताया है। उन्होंने अपने ऑफिसियल ट्विटर अकांउट से जानकारी दी कि वन एवं पर्यावरण मंत्री अनिल माधव दवे नहीं रहे। माधव 61 साल के थे। प्रधानमंत्री ने बताया कि वह बुधवार(17 मई) रात तक उनके साथ बैठक में मौजूद थे।
माधव काफी समय से बीमार थे, और एम्स में उनका इलाज चल रहा था। दवे 5 जुलाई 2016 में केंद्रीय मंत्री बने थे, वह मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी का बड़ा चेहरा थे। बताया जा रहा है कि माधव लंबे समय से भारतीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) से जुड़े हुए थे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर उनके निधन पर शोक जताया है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि दोस्त और एक आदर्श साथी के तौर पर अनिल माधव दवे जी की मौत से दुखी हूं। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे। पीएम ने कहा कि लोक हित के काम के लिए दवे जी को याद रखा जाएगा। कल शाम ही वे मेरे साथ थे। मैं उनके साथ कुछ प्रमुख नीतिगत मुद्दों पर चर्चा कर रहा था। उनका जाना मेरे लिए निजी क्षति है।
बता दें कि अनिल माधव ने शादी नहीं की थी और उन्हें चुनाव प्रबंधन में महारत हासिल थी। बीजेपी संगठन को मजबूत करने में अनिल माधव दवे ने अहम भूमिका निभाई है। इसके अलावा माधव दवे एक अच्छे पर्यावरणविद् भी थे और नर्मदा नदी के संरक्षण के लिए लंबे समय तक काम किया।