यहां चुनाव में बीजेपी के 77 उम्मीदवारों में 45 मुस्लिम

0
उम्मीदवार

आगामी मालेगांव नगर निगम के चुनाव में बीजेपी ने अभी तक के सबसे ज्यादा उम्मीदवार खड़े किए हैं। निगम की 84 सीटों में से पार्टी ने 77 पर उम्मीदवारों को खड़ा किया है जिनमें 45 मुस्लिम हैं। इससे पहले बीजेपी ने किसी एक चुनाव में इतने मुस्लिम उम्मीदवार खड़े नहीं किए हैं। एक समीक्षक के रूप में देखें, तो लगता है कि बीजेपी अल्पसंख्यक बहुल इलाकों में ‘मोदी लहर’ का अंदाजा लगाना चाहती है।

इसे भी पढ़िए :  'कश्मीर में छह महीने में आतंकी संगठनों में शामिल हुए 50 युवा'

दूसरी तरफ मालेगांव में सबसे बड़ी पार्टी माने जाने वाली कांग्रेस ने 73 उम्मीदवारों को टिकट दिया है। इसके अलावा एनसीपी-जनता दल (धर्मनिरपेक्ष) ने मिलकर 66 उम्मीदवारों को खड़ा किया है।

इसे भी पढ़िए :  राहुल गांधी ने पीएम मोदी से पूछा सवाल- दलित और पिछड़े राष्ट्रंवादी नहीं हैं क्या?

हैदराबाद स्थित असदुद्दीन ओवैसी की ऑल-इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुसलमीन (AIMIM) पार्टी भी पहली बार मालेगांव के चुनाव में उतर रही है। यहां उसके 37 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमाने जा रहे हैं। वहीं शिव सेना 25 उम्मीदवारों के साथ मैदान में होगी।

इसे भी पढ़िए :  कांग्रेस से निकाली गईं दिल्ली महिला कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष बरखा शुक्ला आज होंगी BJP में शामिल