अचानक थाने पहुंच गए योगी आदित्य नाथ, सीएम को देख हैरान रह गए पुलिसकर्मी, जानिए फिर क्या हुआ

0
औचक निरीक्षण
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

उत्तर प्रदेश के नए सीएम योगी आदित्य नाथ ने गुरुवार को हजरतगंज थाने का औचक निरीक्षण किया। यूपी के डीजीपी जावीद अहमद भी उनके साथ मौजूद रहे। सीएम ने थाने में कामकाज का जायजा लिया। योगी को देख पुलिसकर्मी हैरान रह गए, क्योंकि किसी को भी उनके आने की सूचना नहीं थी। यहां तक की लखनऊ की एसपी मंजिल सैनी को भी सीएम के आने की पहले से जानकारी नहीं थी। उन्होंने पहले महिला थाने का निरीक्षण किया, फिर साइबर सेल और अन्य जगहों पर भी गए।

इसे भी पढ़िए :  जयललिता का ‘शव’ लेकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं पन्नीरसेल्वम के समर्थक

प्रदेश के प्रशासनिक तंत्र के पेंच कसने में जुटे मुख्यमंत्री अचानक हजरतगंज कोतवाली पहुंचे। आदित्यनाथ ने संवाददाताओं से कहा ‘‘उत्तर प्रदेश में कानून का राज हो, इसलिये पुलिस का मनोबल कैसा है, यह जानने के लिये मैंने हजरतगंज कोतवाली का दौरा किया है। इसके अलावा पुलिसिंग को बेहतर करने के लिये और कौन-कौन से प्रभावी कार्य हो सकते हैं, यह जानने के लिये मैंने निरीक्षण किया है। यह कोई पहला निरीक्षण नहीं है। आगे भी ऐसे निरीक्षण होंगे। हम उत्तर प्रदेश की जनता के हित में कोई कदम उठाने में नहीं हिचकेंगे।”

इसे भी पढ़िए :  2,000 मस्जिदों और मदरसों पर है यूपी पुलिस की कड़ी नजर, पढ़ें- क्यों?
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse