‘अच्छे दिन’ वाले बयान पर कांग्रेस ने नितिन गडकरी पर साधा निशाना

0
‘अच्छे दिन’
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

नितिन गडकरी के ‘अच्छे दिन’ वाले बयान को लेकर कांग्रेस ने गडकरी पर निशाना साधा है। महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष अशोक चव्हाण ने कहा है कि बीजेपी लोगों को मूर्ख बना रही है। पार्टी ने चुनाव में अच्छे दिन का वादा किया था। अब वह उससे मुकर रही है। पार्टी के चुनावी कैंपेन में जो वादे किए थे उससे एक-एक कर मुकर रही है. बीजेपी को जनता की वेदना की फिक्र नहीं।

इसे भी पढ़िए :  रिओ ओलम्पिक- खराब प्रदर्शन की जांच शुरू

मंगलवार को मुंबई में बीजेपी नेता और केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने अच्छे दिन के पार्टी के कैंपेन से पल्ला झाड़ दिया था। केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने मुंबई में कहा है कि अच्छे दिन ‘हमारे गले में फंसी हड्डी’ है। ऐसा कहने वाले वह बीजेपी के पहले नेता हैं। इससे पहले पार्टी के एक और चुनावी वादे को अध्यक्ष अमित शाह ने जुमला कहा था, जिस में काला धन भारत में लाए जाने पर हर एक को 15 लाख रुपए मिलने की बात कही गई थी।

इसे भी पढ़िए :  BREAKING NEWS: पठानकोट एयरबेस पर हाई अलर्ट, निजी दुकानें बंद करने के आदेश
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse