भंडाफोड़! रात 12 बजे शिवसेना पार्षद के घर चल रही थी इंजीनियरिंग की परीक्षा, 25 छात्र गिरफ्तार

0
पार्षद

महाराष्ट्र के औरंगाबाद शहर के अपराध शाखा ने बुधवार को 25 इंजीनियरिंग छात्रों को गिरफ्तार किया जो शिवसेना के पार्षद के घर बैठकर परीक्षा दे रहे थे। इनमें तीन छात्राएं शामिल हैं। साथ ही नकल करवाने वाले प्राध्यापक विजय केशवराव आंधाले, साईं इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग के संचालक गंगाधर नाथराव मुंडे और उसके भाई मंगेश नाथराव मुंडे को भी गिरफ्तार किया गया।

सभी छात्र शहर के एक ही संस्थान के हैं और दूसरे वर्ष में पढ़ रहे हैं। 2 मई को आयोजित हो चुकी परीक्षा का पेपर का वे दोबारा लिख रहे थे। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

इसे भी पढ़िए :  मध्यप्रदेश प्याज घोटाला : मंडी सचिव और महाप्रबंधक श्रीकांत सोनी को किया गया निलंबित

घटना के बाद डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर मराठवाड़ा विश्वविद्यालय ने साईं इंजीनियरिंग कॉलेज का परीक्षा केंद्र रद्द कर दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक, मंगलवार को बिल्डिंग कन्सट्रक्शन एंड ड्राइंग विषय का पेपर था।

क्राइम ब्रांच के मधुकर सावंत ने बताया कि यह एक बड़े चीटिंग रैकेट का छोटा हिस्सा हो सकता। इस रैकेट में अब तक 33 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं. यूनिवर्सिटी के अधिकारियों से भी पूछताछ की जाएगी। सभी आरोपियों को गुरुवार को अदालत में पेश किया जाएगा। गिरफ्तार किए गए लोगों में तीन कॉलेज कर्मचारी हैं, जिसमें 2 प्रोफेसर हैं।

इसे भी पढ़िए :  शर्मनाक ! पिता का पोस्टमार्टम कराने के लिए पढ़िए बेटे को क्या करना पड़ा

साईं कॉलेज के 47 छात्रों ने पेपर दिया, शाम 5 बजे पेपर का समय खत्म हुआ। इनमें से 27 छात्रों ने अपने पेपर पर पेंसिल से संकेत दिया था। सभी छात्र रात 12 बजे पार्षद सीताराम के घर आए। यहां उन्हें उनकी आंसर शीट दी गई। प्राध्यापक ने इन छात्रों को मॉडल आंसर शीट की नकल भी दी। इसके पहले कि छात्र अपना पर्चा हल कर पाते पुलिस ने छापा मारकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार छात्रों में पार्षद का बेटा किरण सुरे भी शामिल है। वह भी नकल कर रहा था।

इसे भी पढ़िए :  बड़ी राहत: कार, कृषि और आवास जैसे कर्जों के भुगतान के लिए 60 दिन का मिला अतिरिक्त समय