पाक कलाकारों को वापस भेजकर क्या मिलेगा?: अनुराग कश्यप

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। अपने निर्देशक दोस्त करण जौहर के समर्थन में फिल्मकार अनुराग कश्यप आगे आए हैं और हैरानी जतायी कि पाकिस्तानी कलाकारों पर प्रतिबंध लगाकर आतंकवाद से किस तरह से मुकाबले की बात हो रही है।

इसे भी पढ़िए :  एयरपोर्ट पर रोके जाने को लेकर अमेरिकी राजदूत ने जताया खेद, बादशाह बोले- कोई बात नहीं

कश्यप ने संवाददाताओं से कहा कि ‘‘करण जौहर ने बहुत अच्छी चीज कही है। अगर आप फवाद खान को वापस भेजना चाहते हैं तो ठीक है, लेकिन इसके बाद आप और कौन सा कदम उठाएंगे? आप मुझे पांच ऐसे कदम के बारे में बताएं जो इसके बाद उठाया जाएगा?’’

इसे भी पढ़िए :  अब अलीगढ़ में भी लगे ‘दुकान-घर बिकाऊ हैं’ के बोर्ड

कश्यप ने इस मुद्दे पर पूछे जाने पर कहा कि ‘‘क्या उन्हें वापस भेजकर समस्या सुलझ जाएगी? उन्हें वापस भेजने के बाद आपका अगला कदम क्या होगा। कम से कम मुझे बताएं कि अगला पांच कदम कौन सा होगा।’’

इसे भी पढ़िए :  कमल हासन होंगे 'Bigg Boss' के होस्‍ट, टीवी पर पहली बार आएंगे नजर....