कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बिहार में मचे सियासी घमासान पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि नीतीश ने हम सबको धोखा दिया है। उन्होंने कि यह सब पिछले चार महीने से चल रहा था, नीतीश ने ऐसा स्वार्थ के चलते किया है। राहुल गांधी ने आगे कहा कि नीतीश कुमार व्यक्तिगत राजनीति के लिए सांप्रदायिक ताकतों से मिल गए हैं। भारतीय राजनीति की सबसे बड़ी समस्या यही है कि स्वार्थ के लिए आदमी कुछ भी कर सकता है। राहुल ने यह भी कहा कि नीतीश उनसे दिल्ली में मिले थे लेकिन जब उनसे मिले तब तक वह मोदी से डील हो चुकी थी।