संयुक्त राष्ट्र महासभा की सितंबर में आयोजित होने वाली वार्षिक सत्र सम्मेलन में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शामिल होने की संभावना कम है । वही विदेश मंत्री सुषमा स्वाराज इस उच्च स्तरीय सत्र को संबोधित करेंगी । महासभा के 72 वें सत्र के आम परिचर्चा के लिए वक्ताओं की पहली सूची के अनुसार 23 सितंबर को सुषमा स्वाराज संबोधित करेंगी । उन्होने पिछले साल भी ‘आम परिचर्चा’ को संबोधित किया था ।‘आम परिचर्चा’ की शुरुआत 19 सितंबर को होगी और यह 25 सितंबर तक चलेंगी । पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ 21 सितंबर को वैश्विक नेताओं को संबोधित करेंगे ।