अमेरिका ने उत्तर कोरिया को फिर चेताया

0
trump-and-kim-jong
अमेरिका ने उत्तर कोरिया को फिर चेताया

अमेरिका ने उत्तर कोरिया के ह्वानसॉंग-14 मिसाइल के जवाब में बमवर्षक विमानों का परीक्षण किया। अमेरिकी वायुसेना के प्रशांत वायुसेना कमान के कमांडर जनरल टेरेंस जे.ओशॉघनेसी ने उत्तर कोरिया को चेताते हुए कहा कि जरूरत पड़ने पर हम बहुत तेजी के साथ ज्यादा ताकत से हमला करने को तैयार हैं।  उन्होने कहा कि बी-1 बी लांसर अमरीकी वायुसेना के भारी बमवर्षक विमान हैं जो सुपरसॉनिक गति से परमाणु हमला करने में सक्षम है।

इसे भी पढ़िए :  जश्न में डूबा व्हाइट हाउस, अमेरिकी सेना और ओबामा की बेटी का जन्मदिन एकसाथ

जे.ओशॉघनेसी ने कहा कि बी-1बी विमानों ने गुआम में अमरीकी बेस से उड़ान भरी है। इस परीक्षण में अमरीकी बमवर्षकों के साथ जापानी और दक्षिण कोरिया के एफ-16 विमान भी शामिल थे।

इसे भी पढ़िए :  मलेशिया के धार्मिक स्कूल में लगी आग, 25 की मौत

Click here to read more>>
Source: patrika